Kishori Shakti Yojana 2024: महाराष्ट्र सरकार ने गरीब बेटियों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने शुरू की किशोरी शक्ति योजना, जानें कैसे करें आवेदन?

Kishori Shakti Yojana 2024: महाराष्ट्र राज्य सरकार ने राज्य की बेटियों के लिए महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना का संचालन किया है|इस योजना के अंतर्गत सभी किशोरियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार ने ये सराहनीय कदम उठाया है|योजना के माध्यम से जो लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल कार्ड धारक परिवार की बेटियों को सामाजिक, शारीरिक, मानसिक रूप से विकास के लिए मुफ्त प्रशिक्षण दिया जायेगा|

Maharashtra Kishori Shakti Yojana के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार हर एक किशोरी पर 1,00,000 रूपए सालाना खर्चा करती है|आपको बता दें कि इस योजना को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किया जाने वाला है जिसका फायदा 11 साल से 18 साल तक की आयु की किशोरियां ले सकती है| महाराष्ट्र राज्य ने किशोरी शक्ति योजना के माध्यम से सभी किशोरियों के मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत करने में सशक्त बनाया जाता है|जिससे ये सभी किशोरियां अपने और अपने परिवार का अच्छा विकास करके देश के विकास में भी सहयोग प्रदान कर सकेंगे|

Maharashtra Kishori Shakti Yojana के माध्यम से महाराष्ट्र राज्य की जो किशोरियां इस योजना का लाभ अभी तक नही ले पाई हैं वो भी इसका लाभ लेने के लिए उन्हें जागरूक किया जायेगा|इस योजना का लाभ लेने के लिए आप सभी किशोरियों को इसमें आवेदन करना पड़ेगा|योजना में आवेदन की पूरी प्रक्रिया आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत पूर्ण कराई जाएगी|

अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस योजना की पूर्ण जानकारी देंगे जैसे:- Maharashtra Kishori Shakti Yojana क्या है?, योजना के लाभ क्या-क्या हैं?, योजना के उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे|

Maharashtra Kishori Shakti Yojana क्या है?

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा किशोरी शक्ति योजना को लागू किया गया है जिसका उद्देश्य महाराष्ट्र की किशोरियों का शारीरिक और मानसिक विकास मजबूत करना है। इस योजना के तहत स्कूल या कॉलेज छोड़ चुकी 11 से 18 वर्ष तक की आयु की किशोरियों को लाभ दिया जाएगा और उन्हें स्वास्थ्य, गृह प्रबंध, अच्छा खाना खाने, मासिक धर्म के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छताऔर देखभाल से संबंधित पूर्ण जानकारी से अवगत कराया जायेगा|

Maharashtra Kishori Shakti Yojana के अंतर्गत इन सभी किशोरियों को औपचारिक और अनौपचारिक रूप से शिक्षा भी प्रदान करवाई जाएगी और इसके अलावा इन्हें रोजगार एवं व्यवसाय करने हेतु मुफ्त प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। इन योजना से जुड़ने के बाद सभी बालिकाओं का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास भी हो पायेगा जिससे इन किशोरियों को समाज में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और सभी किशोरियां आत्मनिर्भर बन सकेंगी|

Maharashtra Kishori Shakti Yojana के लाभ

महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना द्वारा सभी किशोरियों को उचित से उचित लाभ दिए जायेंगे जिससे ये सभी किशोरियां अपने जीवन में आगे चलकर विकास करेंगी और देश के विकास में भी पूर्ण योगदान करेंगी| Maharashtra Kishori Shakti Yojana के द्वारा इन किशोरियों को दिए जाने वाले सभी लाभ हमने नीचे दी गयी लिस्ट में पूर्ण रूप से आपको बताये हैं जो इस प्रकार हैं:-

  • Kishori Shakti Yojana  को महिला एवं बाल विकास विभाग की निगरानी में शुरू किया जाने वाला है।
  • इस योजना के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र में बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • Kishori Shakti Yojana को सरकार ने अभी तक राज्य के भंडारा, चंद्रपुर, धुले, हिंगोली, परभणी, पुणे, रायगढ़, अकोला, औरंगाबाद, जलगांव, जालना, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, ठाणे, वर्धा, वाशिम, अहमदनगर, लातूर, नंदुरबार, उस्मानाबाद, रत्नागिरी, सांगली आदि में शुरू कर दिया है|
  • किशोरी शक्ति योजना में आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा हर 3 महीने में इन बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच भी की जाएगी और उनके Health Card बनवाए जाएंगे।
  • योजना द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की बालिकाओं का सुनिश्चित रूप से शारीरिक विकास हो रहा है।
  • सरकारी योजना के तहत हर वर्ष 3.8 लाख करोड रुपए की राशि Maharashtra Kishori Shakti Yojana के तहत खर्च करेगी।
  • किशोरी शक्ति योजना में आंगनबाड़ी केंद्रों के तहत जीवन कौशल शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, सूचना शिक्षा एवं संचार, स्वास्थ्य कार्ड, रेफरल और ₹5 प्रतिदिन की दर से पोषण का लाभ लाभार्थी बालिकाओं को दिया जाएगा।
  • किशोरी शक्ति योजना महाराष्ट्र बीपीएल परिवारों की स्कूल या कॉलेज छोड़ देने वाली बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और दैनिक जीवन में आने वाली परेशानियों का सामना करने के लिए आत्मनिर्भर बनाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत से 18 किशोरियों का चयन किया जाएगा और उन्हें विभागीय पर्यवेक्षक एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • इसी के साथ आंगनवाड़ी स्तर पर किशोरी मेले और किशोरी आरोग्य शिविरों का आयोजन करके सरकार किशोरियों को पौष्टिक आहार के लिए जागरूक किया जाएगा तथा व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व समझाया जाएगा। इसके लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • इसमें बालिकाओं को हर साल 300 दिनों के लिए 600 कैलोरी, 18 से 20 ग्राम प्रोटीन और विभिन्न पोषक तत्व प्रदान किए जाएंगे ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर तरीके से हो सके।
  • इस योजना का लाभ पाकर बालिका गृह प्रबंध, पौष्टिक आहार, मासिक धर्म के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता एवं देखभाल के प्रति जागरूक होगी, साथ ही उनमें आत्मसम्मान, आत्म ज्ञान, आत्मविश्वास,  निर्णय लेने की क्षमता आदि का विकास हो सकेगा।

 Maharashtra Kishori Shakti Yojana के लिए पात्रता

किशोरी शक्ति योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रताओं को रखा गया है:-

  • Maharashtra Kishori Shakti Yojana का लाभ केवल महाराष्ट्र राज्य के निवासी ही ले सकते हैं|
  • किशोरी शक्ति योजना के लिए महाराष्ट्र राज्य की 11 से 18 वर्ष तक की आयु की किशोरी आवेदन करने के पात्र हैं।
  • BPL Card धारक परिवारों की किशोरियों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
  • Kishori Shakti Yojana Maharashtra के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण के लिए जरूरी है कि बालिका की आयु 16 से 18 वर्ष के बीच हो।

Maharashtra Kishori Shakti Yojana के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र

Maharashtra Kishori Shakti Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कही बहार जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इससे जुड़ी सारी जानकारी हमने आपको इस लेख में बता दी है जो निम्न है:-

  • Kishori Shakti Yojana Maharashtra के अंतर्गत लाभार्थी बालिकाओं का चयन आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा इसलिए महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना में आवेदन करने के लिए इन बालिकाओं को कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े लोग खुद घर-घर जाकर पात्र किशोरियों का चयन करने के लिए Survey करेंगे।
  • सर्वे में चयनित कन्याओं की एक लिस्ट तैयार की जाएगी और महिला एवं बाल विकास विभाग में भेजी जाएगी।
  • इसके बाद चयनित बालिकाओं की पात्रता की जांच की जाएगी और योग्य बालिकाओं का Registration योजना के तहत कर दिया जाएगा।
  • इसके पश्चात किशोरियों को किशोरी कार्ड जारी किए जाएंगे, इसके बाद बालिकाएं योजना का लाभ ले पाएंगी।

Also Read:

Leave a Comment